देहरादून. क्या माता-पिता अपने बच्चों को कुछ समझा भी नहीं सकते ? क्या माता-पिता अपने बच्चों को आज की अंधी दौड़ में दौड़ने दें ? अगर आज के मां बाप अपने बच्चों को कुछ समझाने की कोशिश करते हैं तो कई ऐसे अभागे मां-बाप होते हैं जिन्हें अपने बच्चों के शव पर लिपट कर रोना पड़ता है. इसी प्रकार का एक किस्सा देहरादून में हुआ है जहां दसवीं क्लास के एक बच्चे को उसके मां-बाप ने मोबाइल पर देर रात तक गेम खेलने से मना किया तो उस 15 साल के बालक को इतना गुस्सा आया कि उसने रात में ही पंखे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
थाना नेहरु कॉलोनी पुलिस को सूचना मिली की अश्मित यादव पुत्र आशीष यादव निवासी शाह नगर नियर रेलवे फाटक उम्र करीब 15 वर्ष, ने अपने घर में सुसाइड कर लिया है, जिसे तुरंत उपचार हेतु कैलाश अस्पताल भेजा गय, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया गया। सूचना मिलते ही तत्काल नेहरू कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची एवं रात्रि होने के कारण शव को कब्जे में लिया।
पुलिस के अनुसार आज सुबह शव का पंचायतनामा किया गया, मृतक के परिजनों ने जिलाधिकारी महोदय से पोस्टमार्टम न कराए जाने के संबंध में आवेदन किया, जिस पर बिना पोस्टमार्टम कराए जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर मृतक के शव को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
पुलिस ने बताया कि घटना की जांच में पता चला कि मृतक रात्रि में मोबाइल पर गेम खेल रहा था, परिजनों द्वारा मोबाइल पर गेम खेलने से मना किया गया एवं समझाया गया लेकिन मृतक को यह बात बुरी लगी एवं मृतक ने रात्रि में मौका देखकर अपने ही घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. मृतक डीएवी स्कूल Defence Colony 10 क्लास का छात्र था।