मसूरी में बुजुर्ग पड़ोसी का हत्यारा निकला 19 साल का युवक

देहरादून.businessthought.page मसूरी में 2 दिन पहले हुई एक बुजुर्ग की हत्या के मामले का खुलासा हो गया है. मर्डर करने वाला और कोई नहीं बल्कि पड़ोस का एक 19 साल का युवक निकला. हत्यारोपी युवक ने पुलिस को बताया कि उसने बुजुर्ग पड़ोसी की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि अक्सर उसके साथ किसी ना किसी बात को लेकर कहासुनी होती रहती थी.


मसूरी थाना क्षेत्र के तहत 2 दिन पहले 18 मई को पुलिस को happy वैली शिव कॉलोनी निवासी 60 साल के एक बुजुर्ग उदय पाल का शव मिला था. उसके चेहरे और सिर पर गहरे घाव के निशान थे. इस वारदात में पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि वहीं के निवासी 19 साल के एक युवक सुरजीत का इस मामले में हाथ है.


पुलिस सुरजीत की तलाश में उसके घर पहुंची तो उसने पुलिस से बचकर भागने के लिए अपने घर की छत से एक खेत में छलांग लगा दी. लेकिन ऊंचाई से कूदने के कारण वह घायल हो गया. पुलिस ने उसे पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया. आज अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पुलिस ने उसे हत्या की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया.


पुलिस के अनुसार पूछताछ में हत्यारोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया. पुलिस को उसने बताया कि अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर उसके पड़ोसी उदयपाल से उसकी कहासुनी होती रहती थी, जिस कारण वह उससे बहुत परेशान रहता था. वारदात वाली रात को उन दोनों ने मिलकर सुनसान जगह पर शराब पी. इसके बाद उनमें किसी बात को लेकर बहस हो गई. तभी मौका देख कर आरोपी ने लाठी और पत्थर से उदय पाल के सिर और चेहरे पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.