काश ! बिट्टू ने शादी के लिए हां कर दी होती तो बच जाती.......

देहरादून. businessthought.page काश ! बिट्टू ने शादी के लिए हां कर दी होती...... तो उसकी प्रेमिका की जान बच जाती और बिट्टू के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा भी दर्ज नहीं होता. 


यह वाकया विकास नगर थाना क्षेत्र के dhalipur का है. पुलिस के मुताबिक वही के निवासी एक व्यक्ति ने बीती 18 मई को अपनी पुत्री के घर से कहीं चले जाने की सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी तो 21 मई की रात पुलिस को डाकपत्थर में आसन बैराज में एक युवती का शव बरामद हुआ. पुलिस ने सूचना देने वाले व्यक्ति और उसके परिजनों को शव की शिनाख्त के लिए बुलाया तो बॉडी उसी लड़की की निकली, जिसके गायब होने की सूचना पुलिस को दी गई थी.


इस घटना में तब एक नया मोड़ आ गया, जब युवती के चचेरे भाई ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया कि डालीपुर निवासी उर्फ बिट्टू के साथ उसकी चचेरी बहन का प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस के अनुसार युवती ने जब बिट्टू से शादी करने की बात कही तो बिट्टू ने मना कर दिया. इस वजह से वह डिप्रेशन में आ गई और इसी के चलते उसने यह कदम उठाया. 


विकासनगर पुलिस ने इस मामले में धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में बिट्टू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.