देहरादून.businessthought.page कोरोना वायरस की जब तक वैक्सीन नहीं बन जाती तब तक उसके साथ लड़ते हुए जीवन जीने की आदत डालनी होगी. यही कारण है कि lockdown 4 के बाद अब सरकार पूर्व की सभी रोजमर्रा की जरूरत की तरफ ध्यान देने लगी है. इसी कड़ी में अब केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने घरेलू हवाई सेवा 25 मई से शुरू करने की घोषणा की है. यदि निर्धारित तिथि पर घरेलू उड़ान की सेवाएं शुरू होती हैं तो देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे से भी उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज घोषणा की कि 25 मई से आंशिक रूप से कुछ घरेलू उड़ानों को शुरू किया जा सकता है उन्होंने अपने ट्वीट में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय को इसके बारे में सभी तैयारियां करने को कहा गया है. इसके लिए विमानन मंत्रालय अलग से निर्देश जारी करेगा.
Covid-19 के साथके साथ जंग लड़ रहे भारत में पिछले दिनों भी घरेलू उड़ानें शुरू करने पर विचार किया गया था. यह भी कहा गया था कि कुछ नए रूट भी जोड़े जा सकते हैं. मुख्य तौर पर चार नए रूट ऐसे हैं जिनसे फ्लाइट जोड़ने पर काफी समय की बचत होनी थी. लेकिन स्थिति चिंताजनक देखते हुए फिलहाल स्थगित कर दिया गया था. अब दोबारा 25 मई से इसकी शुरुआत की घोषणा की गई है. घरेलू उड़ानें शुरू होने पर सोशल distancing का पालन करते हुए अपनी यात्रा करनी होगी, साथ ही मास्क पहनना भी अनिवार्य होगा. इसके अलावा एयरपोर्ट में एंट्री करने से ही यात्रियों और उनके सामान को सैनिटाइज करने की प्रक्रिया उनकी सीट पर बैठने तक शुरू रहेगी.