देहरादून.businessthought.page मंगलवार की देर शाम पुलिस कंट्रोल रूम में 112 नंबर पर एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने बताया कि उसके पिता जी कमरा बंद कर आत्महत्या की कोशिश कर रहे हैं. यह सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम ने तुरंत यह मैसेज फ्लैश किया और बसंत बिहार पुलिस को मौके पर दौड़ाया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.
बसंत बिहार पुलिस ने बताया कि साईं लोक कृष्णा विला बसंत बिहार में पहुंचने से पहले परिवार के लोग गंभीर हालत में रंजन सिंह को पंखे से लटकी इलेक्ट्रिक वायर से नीचे उतार चुके थे. वहां से उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके ब्रॉड डेड होने की जानकारी दी.
पुलिस के अनुसार उनके कमरे की तलाशी में सुसाइड नोट बरामद हुआ है. बसंत बिहार के साईं लोक कृष्णा विला निवासी रंजन सिंह मूल रूप से झारखंड के रहने वाले थे. वह ऑनलाइन सोशल नेटवर्किंग पर बिजनेस करते थे. सुसाइड नोट में उन्होंने डिप्रेशन में होने की बात लिखी है और सुसाइड के लिए खुद को ही जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है.