देहरादून. 'मेरे पिताजी को बताना कि मेरा एक्सीडेंट हो गया है' आज रविवार की सुबह हिमाचल नंबर की एक बाइक पर यह वाक्य एक कागज पर लिखा हुआ त्यूनी पुलिस को मिला. जांच पड़ताल के बाद पुलिस को इस मामले में बाइक सवार युवक की तरफ से आत्महत्या किए जाने का मामला प्रतीत हो रहा है.
पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान आज वन दरोगा ने सूचना दी कि त्यूनी लोहा पुल के पास एक वाहन लावारिस हालत मे खडा है, इस सूचना पर थानाध्यक्ष त्यूणी मय पुलिस बल के मौके पर गए तो वहां पर एक पल्सर बाईक खडी थी, जिसका नम्बर HP85-1218 है , तथा बाईक के वाईजर पर एक कागज रखा था जिस पर लिखा था कि मेरे पिताजी को बताना की मेरा एक्सिडेन्ट हो गया है तथा अपने पिता जी का फोन नम्बर लिखा था।
उक्त नम्बर पर संपर्क किया गया तो उक्त नम्बर सिरमौर हिमाचल प्रदेश का निकला व उक्त वाहन के बारे मे जानकारी ली गयी तो उनके द्धारा बताया गया की यह बाईक मेरे बेटे अनिल की है, जो कि थंगाड पर डाक विभाग मे डाकपाल के पद पर है। उक्त सम्बन्ध मे जब आस पास के लोगो से जानकारी ली गयी तो हुक्कम सिह द्धारा बताया गया की मैं कल शाम नदी किनारे गया था तो नदी मे किसी के गिरने की जोर से आवाज आयी व कोई व्यक्ति बचाव- बचाव चिल्ला रहा था ।
उक्त घटना की सूचना उच्चाधिकारी गणो व कन्ट्रोल रूम देहरादून को टेलिफोन के माध्यम से देते हुए SDRF व फायर सर्विस को रेसक्यू हेतु बुलाया गया है। स्थानीय पुलिस द्धारा भी सर्च अभियान जारी है। प्रथमद्रष्टया उक्त व्यक्ति द्वारा नदी में कूदकर आत्महत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है।
नाम पता
अनिल पुत्र श्री जगत सिह
निवासी ग्राम मगनाडी, तहसील- शिलाई, जिला सिरमौर, हि0प्र0I