दून वासियों के लिए पुलिस ने की नई व्यवस्था, अब मुख्य बाजारों में सुबह 9: 30 बजे के बाद ही निकल पाएंगे

 


देहरादून. कल से आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए पुलिस ने नई व्यवस्था शुरू की है. अब मुख्य बाजारों में खरीदारी के लिए दून वासियों को सुबह 9: 30 बजे के बाद ही जाने की अनुमति दी गई है. इससे पहले मुख्य बाजारों में जनता का प्रवेश रोका गया है.


लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार द्वारा आवश्यक वस्तुओ की दुकानो के अतिरिक्त अन्य दुकानो के खुलने के दिवस को निश्चित करते हुए उन्हे खुलने की अनुमति प्रदान की गयी है,  अन्य दुकानों के खुलने से बाजारों में लोगो की आवाजाही बढने व इससे संक्रमण के फैलने की संभावना के दृष्टिगत लोगो को जागरुक करने तथा सोशल डिस्टेसिंग का नियमों का पालन करवाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा चौकी लक्खीबाग पर आढत बाजार , दर्शनी गेट तथा हनुमान चौक व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी,  बैठक के दौरान व्यापार मंडल के सहयोग से निम्न बातों पर सहमति बनी ।


1- आढ़त बाजार में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई हेतु आने वाले बड़े वाहनों के लोडिंग/ अनलोडिग हेतु प्रातः 9.30 बजे तक की समय सीमा निर्धारित की गयी है , उसके पश्चात बडे वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।  लोडिंग/ अनलोडिंग हेतु मुख्य मार्ग पर केवल एक लेन में ही वाहन खड़े होगे , लोडिंग/ अनलोडिंग हेतु वाहनों की संख्या ज्यादा होने पर उन्हे अन्यत्र खड़ा करवाया जाएगा तथा मुख्य मार्ग पर जगह होने पर ही उन्हे आने दिया जायेगा। आम जनता से अपील है कि मुख्य बाज़ारो में खरीददारी हेतु 09:30 बजे के बाद ही निकले, उक्त अवधि के दौरान बाज़ारो में आना अवॉयड करे। 
2- प्रातः 09:30 बजे के बाद दर्शनी गेट से मुख्य बाजार की ओर सभी चौपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। उक्त समय में केवल दोपहिया वाहन ही दर्शनी गेट से प्रवेश कर सकेगे तथा पीपल मण्डी से ही बाहर आयेगे, इस दौरान मुख्य बाजार में वन- वे की व्यवस्था लागू रहेगी । 
3- उक्त समय अवधि में राजा रोड़ में भी यह व्यवस्था लागू रहेगी, कोई भी चौपहिया वाहन राजा रोड़ से मुख्य बाजार की ओर नही जायेगा। राजा रोड़ में स्थित दुकानो के सामने केवल दुकानदार ही अपना दोपहिया वाहन पार्क करेगे, चौपहिया वाहन की अनुमति कदापि नही दी जायेगी। 
4- सभी दुकानदार अपनी दुकानो के सामने किसी दृश्य भाग पर दुकान खुलने के दिवस सम्बन्धी बोर्ड चस्पा करेगे ।