देहरादून. businessthought.page देहरादून से मुंबई आने और जाने वाली फ्लाइट सहित देश भर की 82 घरेलू उड़ानों को कैंसिल कर दिया गया, जबकि पहले दिन जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर दिल्ली से आने वाली अलग-अलग दो फ्लाइटों में 39 यात्री और पंतनगर से 3 यात्री देहरादून पहुंचे.
सोमवार की सुबह दिल्ली से एयर इंडिया की फ्लाइट 7: 15 बजे देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंची. इस फ्लाइट में 3 यात्री सवार थे. इसके बाद 10: 45 बजे इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली से 36 यात्री देहरादून आए, जबकि 10: 15 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से पंतनगर से 3 यात्री पहुंचे. इसके अलावा मुंबई से आने और यहां से जाने वाली दोनों फ्लाइटों को कैंसिल कर दिया गया. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजेशन किया गया.
दूसरी तरफ देश के अन्य एयरपोर्ट पर यात्रियों को बिना बताए उनकी फ्लाइट कैंसिल करने का भी समाचार मिला है. बताया गया कि फ्लाइट कैंसिल होने के बारे में यात्रियों को किसी भी प्रकार से सूचित नहीं किया गया. वे अपनी किसी तरह से साधन जुटाकर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें पता चला कि उनकी फ्लाइट कैंसिल है और अगली फ्लाइट के बारे में उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई. इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.