देहरादून से बिहार के लिए चार स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी, 19 और 20 मई को भेजे जाएंगे हजारों प्रवासी मजदूर

देहरादून.businessthought.page कोरोना महामारी में बीमार ना होने के बावजूद सबसे बुरा प्रभाव मज़दूर वर्ग पर पड़ा है. पूरे देश में मजदूर अपने घरों को जाने के लिए परेशान हो रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने lockdown में पहली बार देहरादून से बिहार के कुछ जिलों में मजदूरों को वापस भेजने के लिए 19 और 20 मई को 4 स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की है. 


डीआईजी अरुण कुमार जोशी ने प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर इस तैयारियों को अंतिम रुप दिया. बैठक में तय किया गया कि 19 मई को प्रथम चरण में बिहार के अररिया, बेगूसराय और खगरिया जिलों के लिए 4 विशेष ट्रेनों के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को भेजा जाएगा. उसी तरह 20 मई को पूर्वी चंपारण, बेतिया तथा किशनगंज के लिए ट्रेनें चलेंगी.


उत्तराखंड से बिहार भेजे जाने वाले प्रवासी मजदूरों की अभी तक की संख्या 6826 है जिनमें से प्रथम चरण में 4000 प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से भेजा जाएगा उसके बाद बाकी प्रवासी मजदूरों को दूसरे चरण में भेजा जाएगा. सभी प्रवासी मजदूरों को ट्रेनों में भेजने से पहले उनका मेडिकल चेकअप होगा और थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी सोशल distancing का पालन कराते हुए सभी को ट्रेनों के माध्यम से भेजा जाएगा. बिहार भेजे जाने वाले इन प्रवासी मजदूरों की सूची में जिनके भी नाम रजिस्टर्ड हैं सभी को फोन के माध्यम से सूचित किया जा रहा है और स्पेशल ट्रेनों के जाने के समय के बारे में भी जानकारी दी जा रही है.