दैनिक जागरण के साथ फेसबुक पर 24 मई को सैनिटाइजर बनाना सिखाएंगे वैज्ञानिक डॉक्टर बृजमोहन शर्मा

देहरादून.businessthought.page बाजार से महंगे सैनिटाइजर खरीदने की बजाय घर पर ही इस्तेमाल होने वाली चीजों से सैनिटाइजर बनाया जा सकता है. जी हां, इसके लिए दून निवासी वैज्ञानिक डॉक्टर बृजमोहन शर्मा ने दैनिक जागरण के साथ मिलकर पहल की है. 24 मई रविवार को शाम 5 औरऔर 6: 00 के बीच वह दैनिक जागरण के साथ फेसबुक पर लाइव रहेंगे और कार्यक्रम के माध्यम से घर पर सैनिटाइजर बनाने की विधि सिखाएंगे.


                            कोरोना महामारी से पूरा देश जंग लड़ रहा है. प्रत्येक व्यक्ति अपने स्तर से योगदान दे रहा है. लेकिन यह भी स्पष्ट है कि कोरोना के साथ लंबी लड़ाई चलेगी. उसके साथ लड़ने के लिए हथियार के रूप में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, चेहरे पर मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग शामिल है. लेकिन आने वाले समय में जरूरी नहीं कि हर आदमी बाजार से सैनिटाइजर खरीदने में सक्षम हो. 


दैनिक जागरण ने ऐसे में आम आदमी की मदद के लिए डॉक्टर बृजमोहन शर्मा के साथ मिलकर एक पहल की है, जिसके तहत रविवार 24 मई को शाम को 5: 00 और 6: 00 के बीच दैनिक जागरण के साथ फेसबुक पर डॉक्टर बृजमोहन शर्मा लाइव प्रोग्राम करेंगे. वह बताएंगे कि अपने घर में इस्तेमाल होने वाली चीजों के साथ सैनिटाइजर बनाया जा सकता है. इससे सैनिटाइजर बनाने की विधि सीखने के साथ लोगों को अपनी skill विकसित करने का भी मौका मिलेगा.


डॉक्टर शर्मा, वर्षों से स्पेक्स संस्था के जरिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. वह पानी की शुद्धता और रसोई में इस्तेमाल होने वाले मसालों की गुणवत्ता के बारे में भी लोगों को जानकारी देते हैं. उन्होंने कई नदियों के पानी की शुद्धता की भी जांच की है. इन कार्यों के लिए उन्हें कई मंचों से सम्मानित भी किया जा चुका है.