अरे ! यह क्या कर डाला.... डाकपत्थर में एक साले ने अपने जीजा का घर भी नहीं छोड़ा

देहरादून.businessthought.page अरे ! यह क्या कर डाला..... डाकपत्थर में एक साले ने अपने जीजा का घर भी नहीं छोड़ा. स्मैक पीने के आदी आरोपी साले ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने ही जीजा के घर अलमारी के ताले खोलकर लाखों की ज्वेलरी और नकदी उड़ा ली. लेकिन पुलिसिया पूछताछ में दोनों आरोपी पकड़े गए. उनसे बाकी बची ज्वेलरी बरामद हो गई है. 


                               यह घटना विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के डाकपत्थर की है. Tones कॉलोनी निवासी सागर राघव ने 2 दिन पहले पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनके सरकारी आवास से चोरों ने लाखों की ज्वैलरी और नकदी उड़ा ली है. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि घर का और अलमारी का ताला तोड़ा नहीं गया था बल्कि उन्हें चाबी से खोल कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. 


इस वारदात में किसी परिचित के शामिल होने का शक होने पर चौकी प्रभारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस के अनुसार पूछताछ में पता चला कि वादी सागर राघव के घर पर उसके साले रूपेश और साली वर्षा का आना जाना रहता है. पुलिस को यह भी पता चला कि रूपेश नशा करने का आदी है तो इसके बाद पुलिस को माजरा समझते देर नहीं लगी.


पुलिस ने रुपेश के साथ सख्ती से पूछताछ की तो उसने सब कुछ उगल दिया. पुलिस के मुताबिक रूपेश ने बताया कि वह स्मैक पीता है. इसलिए उसने अपने दोस्त tones कॉलोनी के निवासी अंकित के साथ मिलकर बीती 12 और 13 मई को जीजा के घर की अलमारी की दूसरी चाबी लेकर उसका ताला खोला और वहां से ज्वेलरी और नगदी चोरी कर फरार हो गए.


पुलिस ने बताया कि रूपेश ने जानकारी दी कि उन्होंने कुछ पैसों की स्मैक भी है और बाकी की ज्वेलरी अंकित के घर पर रखी है. इसके बाद पुलिस ने अंकित के घर की तलाशी ली तो वहां पर चोरी की बाकी jewellery बरामद हो गई. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसआई रतन सिंह बिष्ट, कांस्टेबल सोनू राम, कुलदीप कुमार, पी कुमार शामिल रहे.