देहरादून. पटेल नगर के बड़ोंवाला क्षेत्र में 32 साल के एक टैक्सी मालिक ने अपने रिश्तेदार के घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला था.
आज सुबह थाना पटेलनगर को सूचना मिली कि बडोवाला क्षेत्र में सरस्वती विहार में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर थाना पटेलनगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा। मौके पर मृतक युवक की पहचान नरेंद्र रावत पुत्र सोभन सिंह रावत निवासी ग्राम उजैद, पट्टी- मानयारसे, जनपद- पौड़ी गढ़वाल, उम्र 32 वर्ष, के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार मृतक युवक के संबंध जानकारी करने पर मृतक के पिता सोभन सिंह रावत ने बताया कि मृतक उपरोक्त पौड़ी में अपनी टैक्सी है तथा वह ड्राइवरी का कार्य करता था। कुछ समय पूर्व स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसके परिजनों द्वारा उसे देहरादून कनिष्क हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां से 7 तारीख को वह डिस्चार्ज हुआ था।
पुलिस के अनुसार डिसचार्ज होने के बाद मृतक को उसके पिता अपने रिश्तेदार के घर बड़ोवाला ले आए थे, जहाँ कल रात्रि मृतक उपरोक्त द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा मौके पर शव का पंचायतनामा भर अग्रिम कार्रवाई हेतु मोर्चरी में रखवाया गया है।