सहस्त्रधारा, लच्छीवाला, गुचुपानी और कैंपटी फॉल की आ रही याद

देहरादून.businessthought.page कोरोना वायरस ने सभी को प्रताड़ित कर दिया है. पूरा देश इस महामारी से जंग लड़ रहा है. सोचिए आज यदि कोरोना वायरस ना फैला होता तो देहरादून के लोग क्या कर रहे होते. बीते गुड फ्राइडे से लेकर 14 अप्रैल तक एक साथ 5 छुट्टियां आ गई थी. ऐसे में देहरादून में पर्यटक तो आते ही साथ ही दून वासी भी अपनी गाड़ियां लेकर सहस्त्रधारा, लछीवाला और गुछुपानी और मसूरी के केंपटी फॉल मैं मौज मस्ती कर रहे होते. यही वह समय है, जब दून सहित पूरे उत्तराखंड में पर्यटक आने शुरू हो जाते हैं. लेकिन इस कोरोना वायरस ने हर एक को घर बैठने पर मजबूर कर दिया है लेकिन फिर भी कोई कमजोर नहीं हुआ है. हम बात करें तो इन तीनों पर्यटक स्थलों के अलावा देहरादून में और उसके आसपास के वाटर पार्क भी लोगों से खूब गुलजार रहते थे. जो लोग अपनी गाड़ियों से इन जगहों पर नहीं पहुंचते. वे ओला बुक कराते, ऑटो से सिटी बसों से पहुंचते. मामा और बुआ के बच्चे ट्रेनों का टिकट बुक करा कर जल्द से जल्द एक दूसरे के घरों में पहुंचने की आस लगाए होते. लेकिन अब सहस्त्रधारा, लच्छीवाला, गुछुपानी, Kempty fall सभी सुनसान पड़े हैं. वाटर पार्क के गेटों पर ताले लगे हैं. मसूरी की माल रोड खाली पड़ी है. लेकिन शुक्र है भगवान का, देहरादून सहित पूरे उत्तराखंड में Corona Warriors बार-बार कोरोना को मुठभेड़ में मार गिरा रहे हैं. इसलिए हमें विश्वास है कि जल्द ही हम कोरोना से जंग जीत जायेंगे और पुराने दिन दोबारा लौटेंगे......