प्रेम नगर के चारों सभासदों ने अपनी 1 माह की सैलरी प्रधानमंत्री राहत कोष में दी

देहरादून. पूरा देश इस समय कोरोना महामारी से आमने-सामने की लड़ाई लड़ रहा है. हर व्यक्ति अपनी क्षमता अनुसार अपना योगदान दे रहा है. जिसके पास पैसा है वह पैसा दे रहा है जिसके पास खाने का सामान है वह जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध करा रहा है तो कोई हौसला अफजाई कर रहा है. ऐसे ही प्रेम नगर क्षेत्र के चारों सभासदों ने आज अपनी 1 महीने की सैलरी प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराई.


आज सुबह प्रेम नगर के चारो सभासद, वार्ड 1 से विनोद पंवार, वार्ड 2 से जितेन्द्र तनेजा, वार्ड 3 से कमल राज, वार्ड 4 हितेश गुप्ता कैंट की सीईओ तनु जैन से मिले. चारों सभासदों ने अपनी 1 महीने की सैलरी का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए सीईओ को सौंपा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह जनता के हितों के लिए हमेशा आगे आकर लड़ते रहे हैं. आज जब पूरा देश इस महामारी से जूझ रहा है. तब भी वे अपने क्षेत्र के लोगों सहित पूरी तरह से देश के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर कोरोना वायरस को भगाकर दम लेंगे.