देहरादून.प्राणिक हीलिंग एसोसिएशन सेकंड सेंटर फर्स्ट की अध्यक्ष शैल उनियाल की ओर से लॉक डाउन के दौरान 25 मार्च से लगातार बस्तियों में जाकर जरूरतमंदों को राशन बांटा जा रहा है.
इस सेवा कार्य के मध्य एक खास बात यह रही कि बीच में पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें रोका गया तो उन्होंने पुलिस की मदद से पुलिस को अपने साथ लेकर बस्तियों में राशन बांटा. इस कार्य में उनकी मदद के लिए प्राणिक हीलिंग के कई कार्यकर्ता राशन पैकिंग करने में उनके घर पर ही लगे हुए हैं. उनकी मित्र प्रीति नैथानी ने बताया हम लोग पुलिस की मदद से ऐसी बस्तियों में जा रहे हैं जहां बहुत ही निर्धन परिवार रहते हैं.