पत्रकार अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने दिए यह आदेश

पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने 3 हफ्ते की राहत प्रदान की है.


गोस्वामी के खिलाफ देश के अलग-अलग प्रांतों में टीवी चैनल में बहस के दौरान कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के खिलाफ टिप्पणी करने पर एफ आई आर दर्ज कराई गई हैं. यह मामला तब और ज्यादा बढ़ गया जब बीते कल अर्णव की कार परपर कुछ लोगों ने हमला किया था. उनकी शिकायत पर मुंबई पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.


पत्रकार अर्णव ने सुप्रीम कोर्ट में उनके खिलाफ अलग-अलग प्रांतों में दर्ज एफआइआर को रद करने की मांग की. उनके वकीलों ने कोर्ट मैं दलील दी कि अर्णब ने TV channel में बहस के दौरान सवाल जवाब किए उन्होंने कोई अपराध नहीं किया. इस तरह की बहस होती रहती है और आगे भी होती रहेंगी.