पटियाला कांड की खबर से सतर्क दून पुलिस बाल-बाल बची

 


 


देहरादून.businessthought.page आज सोमवार को देहरादून पुलिस के साथ भी पटियाला जैसा कांड होने से बाल-बाल बच गया. Lockdown की चेकिंग के दौरान तीन युवक अपनी गाड़ी से पुलिस के बैरियर तोड़ते हुए भागने लगे. लेकिन दो दिन पहले ही पंजाब के पटियाला शहर की खबर से सतर्क पुलिस ने तीनों युवकों को कार समेत घेर कर दबोच लिया.


कैंट थाना क्षेत्र के किशननगर चौक पर आज बैरियर ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों ने बल्लूपुर की ओर से तेजी से आ रही एक कार को रुकने का इशारा किया तो उक्त कार चालक ने तेजी से कार को आगे बढ़ाते हुए बैरियर से टकरा दिया, तथा मौके से भागने का प्रयास किया. अचानक यह स्थिति देखते ही वहां मौजूद पुलिस कर्मियों के सामने 2 दिन पहले पंजाब के पटियाला शहर का मंजर घूम गया, जहां बैरियर तोड़कर भाग रही एक गाड़ी को जब पुलिस कर्मियों ने रोकने की कोशिश की थी तो उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया था, जिसमें एक एएसआई का हाथ कट गया था.


पुलिस ने इसके बाद तुरंत मौके पर  बैरियर लगाकर भाग रही गाड़ी को रोक लिया। पुलिस ने कार रोकने के बाद उसमें सवार तीनों युवकों को बाहर निकाल कर पूछताछ की. इस पर आरोपियों ने पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए धक्का-मुक्की शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए कार सवार व्यक्तियों को मौके से थाना कैंट पर लाया गया. वहां थाने में ड्यूटी पर नियुक्त हे0का0प्रो0  हरीश चंद्र द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध लॉक डाउन के नियमों का पालन न करने व ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारियों के साथ अभद्रता करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने के संबंध में आईपीसी तथा डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार किया गया।


 नाम, पता, गिरफ्तार आरोपी


1-  संभव कुमार जैन पुत्र दीपक जैन निवासी पंचशील पार्क, थाना वसंत विहार, उम्र 32 वर्ष।
2- प्रदीप यादव पुत्र भुवनेश्वर यादव निवासी पंचशील पार्क, थाना वसंत विहार।
3- गबर सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी मधुबन प्रीती विहार, थाना प्रीति विहार,  नई दिल्ली