देहरादून. businessthought.page प्रधानमंत्री की मुहिम का आदर करते हुए Lockdown के बीच लोग घरों में बंद है. इस दौरान सभी लोगों को अपने आप से बात करने का भी मौका मिला. हम लोगों को पता ही नहीं होता था कि हम अपने बारे में भी कुछ सोच सकते हैं. ऐसे ही हमारे बीच देहरादून निवासी डीके पाल जो अपने आम जीवन में अत्यधिक व्यस्त रहते हैं वह राजनीति से भी जुड़े हैं और एक कुशल व्यवसाई भी हैं. इन दिनों उन्होंने अपने आपको खूब पड़ा और अपने विचारों को अपने शहर को बड़ी खूबसूरती के साथ प्रस्तुत किया. आइए हम भी उन्हीं के विचारों को जानते हैं.....
Wow उत्तराखंड का देहरादून शहर शिवालिक और हिमालय पर्वत की खूबसूरत पहाड़ियों से अभिभूत हैं मेरा देहरादून, मसूरी और नरेंदर नगर की वादियों से घिरा दून वाक़ई मनमोहक है, यहां चकराता का सेव देहरादून की लीची और डोईवाला का रसीला गन्ना, मसूरी, विकासनगर, रायपुर, डोईवाला का सुपर क्लास राइस, वाह क्या कहने, आई एम ए, nivh, आई आई पी, डील, आई आर डी, सर्वे ऑफ इंडिया जैसे बड़े संस्थान है, वही यहां सुंदर राजपुर, मसूरी ,चकराता, हर्रावाला, रायपुर, सहस्त्रधारा की लाजवाब रोड है, यहां पर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर का क्रिकेट स्टेडियम, डालनवाला की शांति टेनिस अकैडमी, जिसमे ध्रुव पाल जैसे नेशनल चैंपियन और द्रोण वालिया जैसे उभरते हुए टेनिस खिलाड़ी के साथ देहरादून डालनवाला ने ही राघव जुयाल जैसे शानदार डांसर व स्टार कलाकार दिए हैं , दूंन स्कूल, वेल्हम स्कूल, समर वैली स्कूल के साथ यहां ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवरसिटी, हिमालयन इंस्टीटूट देहरादून का दूंन मेडिकल,इंद्रेश,और हिमालयन मेडिकल कॉलेज के साथ एजुकेशन का हब भी है दून, kv के शानदार स्कूल, लाल बहादुर शाश्त्री आई ए एस अकादमी और तो और दून का बंद टिक्की, लच्छा छोले, पहाड़ी दाल और शानदार कुमार की मिठाई उस दा ढाबा, जय ठंडी खीर मिलती है और जाने क्या क्या है यहां दून ग्रुप की ख़ूबसूरति देखने लायक है। मैं ऐसी द्रोणाचार्य की महान भूमि को नमन करता हु और देहरादून वासी होने का गौरव भी करता हूं, आप सभी को भी लॉक डाउन के बाद अवश्य ही पधारने का आमंत्रण देता हूं.
डीके पाल
जय उत्तराखंड।
आम आदमी पार्टी ।