महत्वपूर्ण खबर : एसी की हवा भी कोरोना संक्रमण फैलाने में हो रही मददगार

देहरादून, businessthought.page कोरोना महामारी को लेकर एक सावधान करने वाली खबर सामने आ रही है. गर्मियां शुरु हो गई है इस समय पंखों के अलावा A C भी चलने शुरू हो जाएंगे. लेकिन एक ताजा अध्ययन में यह बात सामने आई है कि कोरोना संक्रमण फैलाने में एसी मददगार हो सकता है खासतौर पर सेंट्रल एसी के कारण संक्रमण फैलने की अधिक आशंका है.


 इसके पीछे यह कारण बताया जा रहा है कि विंडो एसी जहां लगा होता है वहां क्रॉस वेंटिलेशन नहीं होता, जबकि सेंट्रल एसी से हवा पूरे हॉल में या एक कमरे से दूसरे कमरे तक जा सकती है अधिकांश रेस्टोरेंट या दफ्तरों आदि में सेंट्रल एसी का ही प्रयोग किया जाता है. यह कहा जा रहा है की सेंट्रल एसी चलाने पर यदि वहां कोई कोरोना संक्रमित है तो उससे आसानी से अन्य लोगों में यह संक्रमण फैल सकता है. इस बात की पुष्टि एम्स की ओर से भी हुई है. साथ ही सरकार की ओर से जो गाइडलाइन जारी हुई है उनमें भी बताया गया है कि हेयर ड्रेसर की जो दुकानें खुलेगी, उनमें एसी चलाने की अनुमति नहीं होगी.


खास बात यह है कि सेंट्रल एसी की बजाए विंडो एसी चलाया जाता है तो उसके माध्यम से संक्रमण की आशंका कम होगी. क्योंकि विंडो एसी की हवा उसी कमरे में रहती है और उससे बाहर नहीं जाती है. यदि कोई संक्रमण होता भी है तो वह केवल उसी कमरे तक सीमित रहेगा. उसके बाहर जाने की कोई आशंका नहीं बचती है. लेकिन फिर भी जब तक कोरोना महामारी बिल्कुल खत्म नहीं हो जाती तब तक ऐसी का प्रयोग करने से बिल्कुल बचना होगा.