कलगीधर सेवा सभा गुरुद्वारा रेस्ट कैंप ने कोरोना वॉरियर्स पर की पुष्प वर्षा, सम्मानित

देहरादून. कलगीधर सेवा सभा गुरुद्वारा रेस्ट कैम्प की ओर से सफाई नायको, पुलिस कर्मचारियो को पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया गया।


इस मौके पर सभी को एक किट भी प्रदान की गई । कोरोना वारियर के रूप में इनके द्वारा लगातार किये जा रहे कार्यो को सराहा गया। सभी की ओर से सोशल distancing बनाते हुए इस लड़ाई को लड़ने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारे के इंदरजीत सिंह, चरणजीत सिंह, राजेन्द्र सिंह ग्रंथि, सुरजीत कक्कड़, लवलीन कौर , पूर्व पार्षद राजकुमार कक्कड़, अनूप कपूर उपस्थित रहे. 


कोरोना वायरस को भगाने के लिए प्रधानमंत्री की मुहिम के साथ इस समय पूरा देश एकजुट होकर खड़ा है. हर तरफ सामाजिक संस्थाएं और प्रशासन मिलकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. वही कोरोना वॉरियर्स 24 घंटे काम कर रहे हैं. हम सलाम करते कर उन योद्धाओं को जो अपनी जान हथेली पर रखकर दूसरों की जान बचाने में जुटे हैं.