हिमालयन बेरी मैं है कोरोना को हराने का दम

देहरादून. Business thought. कोरोना वायरस से इस समय पूरी दुनिया जूझ रही है. मेडिकल साइंस का मानना है कि हमारा इम्यून सिस्टम कमजोर होने के कारण कोरोना वायरस अटैक करता है. हम भारतवासी खुशकिस्मत हैं कि यह हमारे देश में उतनी तेजी से नहीं फैला, जितना इसने अन्य देशों में हजारों लोगों की जान ले ली है. अब यदि बात की जाए शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाइयों की तो उसमें उत्तराखंड का नाम सबसे आगे आता है. जी हां हम बात कर रहे हैं बद्रीनाथ से भी अधिक ऊंचाई पर पाए जाने वाले फल बेरी बेरी की, जिसे सी बकथोर्न भी कहा जाता है. अभी तक के शोध से मालूम चला है कि इस प्राकृतिक फल में इतनी अधिक खूबियां हैं जो आज तक किसी और फल में नहीं पाई गई है. यह शरीर की प्रत्येक प्रकार की बीमारियों को ठीक करने में सहयोग देता है. बेरी बेरी फल का जूस विटामिन सी से भरपूर होता है और शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा को लगातार बढ़ाता है. Sea buckthorn Se अभी पूरी दुनिया वाकिफ हो रही है लेकिन इस फल का श्रेय भारत और वह भी उत्तराखंड को जाता है. इसलिए वर्तमान में सी बकथोर्न के जूस का इस्तेमाल किया जाए तो यह अत्यधिक लाभदायक होगा.