एडवोकेट गुसाई ने वार्ड 67 के मकानों के गेट कराए सैनिटाइज, बोले जीतेंगे जंग

देहरादून.businessthought.page कोरोना महामारी के साथ सरकार सहित कई संस्थाएं और आम आदमी भी मिलकर लड़ाई लड़ रहे हैं. पुलिस डॉक्टर, मीडिया इस लड़ाई के अहम हिस्से हैं. प्रशासन जरूरतमंदों को खाना उपलब्ध करा रहा है, वहीं कुछ ऐसे कोरोना वॉरियर्स भी हैं जो अपने आसपास के क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का काम करा रहे हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं रायपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नं0 67 मोहकमपुर माजरी माफी की.


 एडवोकेट एनके गोसाई ने माजरी माफी क्षेत्र के मकानों के बाहर और उनके गेट को सैनिटाइज कराने के लिए नगर निगम के अधिकारियों से संपर्क किया. गुसाई के अनुसार नगर निगम के अधिकारियों से बातचीत के बाद माजरी माफी क्षेत्र को सैनिटाइज करने के लिए वहां एक टीम पहुंची. इसके बाद सैनिटाइज करने वाली टीम के साथ गोसाई ने नगर निगम से सैनीटाइजेशन का कार्य करवाया. उन्होंने कहा कि जल्द ही रायपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्य इलाकों में भी सैनिटाइजेशन का काम करवाया जाएगा. एडवोकेट गुसाई ने कहा इस समय पूरा देश प्रधानमंत्री की मुहिम के साथ खड़ा है. प्रत्येक का कर्तव्य है कि उससे, कोरोना वायरस से निपटने के लिए जो बन पड़ता है वह आगे आकर योगदान दें.