देहरादून.businessthought.page कोरोना वायरस से निपटने के लिए lockdown है. पुलिस इसका सख्ती से पालन कराने के लिए रात-दिन जुटी हुई है. केवल जरूरी सामान की दुकानों को ही खोलने की अनुमति दी गई है. ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लॉक डाउन का उल्लंघन कर अपनी दुकानें खोलने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी तरह के एक मामले में आज दून पुलिस ने एक मशहूर किताबों की दुकान के मालिक को lockdown का उल्लंघन करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
पटेल नगर पुलिस को आज सूचना मिली की नेशनल बुक डिपो लालपुर द्वारा अपनी दुकान खोल रखी थी, जिस पर ग्राहकों के लिए सोशल डिस्टेंस के लिए गोले नहीं बनाए गए थे, तथा उन्हें बिना सोशल डिस्टेंस के खड़ा किया गया था. शासन द्वारा केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को ही खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है. इस मामले में पुलिस ने जांच में पाया कि नेशनल बुक डिपो के मालिक विनय कुमार द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया था, जिस पर उनके विरुद्ध थाना पटेल नगर पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें मौके पर गिरफ्तार कर थाने से जातीय मुचलके पर रिहा किया गया.