देश के इन दो जिलों में 20 अप्रैल के बाद खुल जाएगा lockdown

 


देश के 2 जिले ऐसे हैं, जहां पर अभी तक एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है. यदि बात करें उत्तराखंड की तो यहां भी कुछ जिलों में कोरोना संक्रमित एक भी नहीं मिला है. लेकिन केरल ऐसा प्रदेश है, जिसने अपने दो जिलों ईदुक्की और कोट्टयम से 20 अप्रैल से कुछ पाबंदियां सहित lockdown हटाने की औपचारिक घोषणा कर दी है.


दोनों जिलों में लगाए प्रतिबंधों के तहत हवाई यात्री, रेल यात्रा पर रोक रहेगी. परिवहन सेवा (ऑटो और टैक्सियां) बंद रहेगी और सिनेमा, थिएटर, मॉल और धार्मिक समारोह पर भी प्रतिबंध जारी रहेगा. शादी या अंतिम यात्रा में अधिकतम 20 लोग शामिल हो सकते है. लेकिन स्कूल नहीं खुलेंगे. मध्यम और छोटे उद्योगों मैं मनरेगा के काम की भी इजाज़त दी गई है. इस दौरान सभी के लिए मास्क पहनना ज़रूरी होगा और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना होगा. साथ ही सभी निजी प्रतिष्ठानों को खोले जाने की इजाज़त भी दे दी गई है. इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर के काम के अलावा मोबाइल रिपेयरिंग जैसी मरम्मत की दुकानों को भी खुलने की अनुमति होगी. शनिवार और रविवार को नाई की दुकानें खुल सकेंगी लेकिन उन्हें एयर कंडिशनर चलाने की इजाज़त नहीं होगी.


रेस्टोरेंट शाम के 7 बजे तक खुले रहेंगे और शाम 8 बजे लोगों को खाना पैक करा कर ले जाने की सुविधा मिलेगी. निजी वाहनों के लिए ऑड-ईवन योजना लागू की गई है जिसके तहत सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ऑड नंबर वाली गाड़ी और मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ईवन नंबर प्लेट वाली गाड़ी सड़क पर उतारी जा सकेगी. निजी कार में ड्राइवर के साथ  पिछली सीट पर केवल दो लोगों को सफर करने की इजाज़त होगी, जबकि दुपहिया वहन के मामले में केवल चालक को ही सड़क पर आने की अनुमति होगी. चालक के परिवार का सदस्य होने पर दुपहिया वाहन पर पीछे की सवारी बैठाने की इजाज़त मिलेगी. सार्वजनिक परिवहन जैसे बसों में दो लोगों की सीट पर एक व्यक्ति को ही बैठने की इजाज़त होगी. तीन लोगों की सीट पर दो लोग बैठ सकते हैं. बस में किसी भी यात्री को खड़ा नहीं होने दिया जाएगा. साथ ही सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा.