देहरादून. कोरोना वायरस से निपटने के लिए जहां पुलिस रात-दिन मेहनत कर रही है, वही विकासनगर के जुबली गांव में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस इस मामले में सभी एंगल से जांच कर रही है.
थाना विकासनगर को सूचना मिली की जुडली गांव में एक व्यक्ति अपने घर में मृत अवस्था में पड़ा हुआ है, जिसके सर पर चोट का निशान है। सूचना पर थाना विकासनगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा तथा मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को बुलाया गया। फील्ड यूनिट की टीम द्वारा घटनास्थल व आस पास के क्षेत्र से आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। मृतक के सर पर लगी चोट के संबंध में फील्ड यूनिट की टीम द्वारा अवगत कराया गया कि मृतक के सर में गोली मारकर उनकी हत्या की गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान जनक पुत्र मुल्लड़ निवासी ग्राम जुडली, थाना विकासनगर, उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई है। वह बकरी चराने का कार्य करता था तथा उक्त मकान में अपनी पत्नी चेतन, उम्र 42 वर्ष के साथ रहता था। घटना के खुलासे हेतु थाना विकासनगर टीमें गठित की गई है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।