देहरादून, बिजनेस थॉट, देशभर में lockdown के साथ ही पूरा होटल उद्योग बंद है. ऐसे में होटल संचालक अपने खर्चों में लगातार कटौती करते जा रहे हैं जो कि इस समय आवश्यक भी है. इसी के चलते देहरादून में तमाम होटल संचालकों ने अपने कमरों के केबल कनेक्शन कटवा दिए हैं या डिश के पैकेज भी बंद कर दिए हैं.
होटल संचालकों का कहना है कि इस समय उनके सभी कमरे पूरी तरह से खाली हैं ना तो कोई पर्यटक और यात्री आ रहे हैं और अभी लॉकडाउन के चलते किसी को भी आने की अनुमति नहीं है ऐसे में होटल के तमाम कमरों के केबल कनेक्शन कटवा दिए गए हैं जिससे उनके ऊपर खर्चों का अतिरिक्त भार न पड़े.
उत्तराखंड में होटल उद्योग से तमाम लोगों के रोजगार जुड़े हुए हैं क्योंकि हर साल लाखों की संख्या में यहां पर पर्यटक और यात्रियों का आना होता है. ऐसे में तमाम होटलों से जुड़े हुए लोग यह उम्मीद लगा रहे हैं कि जल्दी से जल्दी कोरोना वायरस समाप्त हो और लॉकडाउन भी खुल जाए, जिससे उन्हें अपने रोजगार वापस मिले.