रुड़की की एक दवा कंपनी के कर्मचारी के दो बच्चों सहित परिवार के 5 लोगों की एटा में हुई हत्या के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक सभी को खाने में जहर दिया गया था.
बताया जा रहा है कि दिव्या ने चार परिवाजनों को पहले भोजन में जहर दिया और बाद में उसने भी जहर खाकर अपने हाथ की नस काट ली. पुलिस सूत्रों के अनुसार बहू दिव्या के अलावा चार लोगों ने खाना खाया है, खाने में विषाक्त पदार्थ मिलाया गया है. दिव्या के पेट में हार्पिक और जहरीले पदार्थ मिले हैं. उसने अपने हाथ की नस भी काटी है. एटा के श्रृंगार नगर मोहल्ले में स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी राजेश्वर पचौरी के परिवार के पांच सदस्य शनिवार सुबह घर में मृत पाए गए थे. मृतकों में राजेश्वर पचौरी के अलावा उनके बेटे की पत्नी दिव्या, दो छोटे बच्चे और दिव्या की एक बहन शामिल थीं. राजेश्वर पचौरी के बेटे दिवाकर रुड़की में नौकरी करते हैं और घटना के वक़्त वह रुड़की में ही थे. दिवाकर ने किसी भी प्रकार की रंजिश होने की बात नहीं कही है. घर में सल्फ़ास की गोलियां और हार्पिक मिले हैं जिनका घर के सभी लोगों को मारने में ज़हर के तौर पर इस्तेमाल किया गया है. हालांकि आस-पड़ोस के लोग और परिजन भी इस बात पर यकीन नहीं कर रहे हैं कि दिव्या ने घर के सभी लोगों को ज़हर दिया होगा.