देहरादून, बिजनेस थॉट. सहसपुर थाना क्षेत्र में आज रविवार को सभावाला पुलिस को सूचना मिली कि डांडीपुर मुजम्मिल ढाबा के पास वसीम पुत्र वाहिद हसन निवासी ग्राम डांडापुर हसनपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 40 वर्ष द्वारा अपने मुजम्मिल ढाबे मे गन्ने का रस, चाय व अन्य समाग्री बेची जा रही थी। जिससे पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस आपस मे नहीं फैलता है, केंद्र सरकार द्वारा लोगों को परेशान करने के लिए यह अफवाह फैलायी रही है। इस पर पुलिस ने आरोपी वसीम को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.
चाय बेचो और गन्ने का रस बेचो कोरोना नहीं फैलता, यह कहने वाला गिरफ्तार