बस्ती वासियों के लिए मेयर को घर जाकर मिली बबीता सहोत्रा

देहरादून.business thought. कोरोना महामारी से निपटने के बीच कई संस्थाएं मिलकर जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध करा रही हैं लेकिन बस्तियों में कई लोग ऐसे भी हैं जिन तक राशन नहीं पहुंच रहा है उनके लिए भाजपा की वरिष्ठ नेत्री डॉ बबीता सहोत्रा आनंद ने देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा से मिलकर मदद की मांग की. 


 डॉक्टर बबीता सहोत्रा के मुताबिक घरों में काम करने वाली महिलाओं व कुछ ऐसे लोग जो होटल व दुकानों मैं प्राइवेट कार्य कर अपना जीवन यापन कर रहे थे वह जिनके राशन कार्ड भी नहीं बने हुए हैं. लॉक डाउन के कारण वहां अपने कामकाज नहीं कर पा रहे हैं जिसके कारण उनका रोजी रोटी का संकट बना हुआ है. सरकार व अन्य संगठनों द्वारा मजदूरों के लिए तो पके हुए भोजन और कच्चे राशन की व्यवस्था की जा रही है व श्रम विभाग द्वारा भी एक हजार रुपे उनके खातों में आ रहा है परंतु जो हमारे नागरिक घरों में झाड़ू पोछा बर्तन का कार्य करते हैं उन्हें कहीं से भी कोई मदद नहीं मिल रही है.


डॉक्टर बबीता सहोत्रा ने कहा कि सरकार द्वारा 3 माह का राशन सरकारी गल्ले की दुकान से देने को कहा गया है परंतु जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है और कई बेरोजगार घर में बैठे हैं उनके पास पैसे भी नहीं है वह कहां से राशन खरीदेंगे. उन्होंने बताया कि उनकी इस मांग पर मेयर ने आश्वासन दिया कि इस पर विचार करके जल्द ही व्यवस्था की जाएगी. इस अवसर पर समाजसेवी राजीव कॉर्डियल इंदिरा कॉलोनी के प्रधान भाई प्रवेश गौतम आदि मौजूद रहे.