देहरादून. Business thought. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हर तरफ लॉक डाउन है. राशन की दुकानें भी बमुश्किल खुल रही हैं. खाना जुटाने के लिए जरूरतमंद सबसे ज्यादा परेशान है. वही शराब माफियाओं को चैन नहीं है. नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में थ्री व्हीलर लोडर में अवैध रूप से शराब भरकर घर-घर पहुंचाने के लिए शराब तस्कर ले जा रहे थे जो पुलिस की सक्रियता के चलते दबोच लिए गए. उनके पास से 20 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है.
नेहरू कॉलोनी पुलिस को सूचना मिली कि हरिद्वार बाईपास रोड पर देसी शराब ठेके के सेल्समैन व एक अन्य शराब तस्कर द्वारा थ्री व्हीलर लोडर से अवैध शराब बिक्री हेतु ले जाए जा रही है, जिस पर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी द्वारा गठित पुलिस टीम के नेतृत्व में चौकी बाईपास पुलिस द्वारा ननकू उर्फ श्रीचंद पुत्र माधव राम निवासी नई बस्ती सी ब्लॉक रेसकोर्स कॉलोनी उम्र 39 मुकेश कुमार पुत्र कन्हैयालाल निवासी जी-19 रेसकोर्स नेहरू कॉलोनी वर्ष 35 को देसी ठेके के पास हरिद्वार बाईपास से थ्री व्हीलर लोडर से अवैध देसी शराब 20 पेटी देसी जाफरान के साथ गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में थाना नेहरू कॉलोनी पर अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण को निर्धारित समयावधि में माननीय न्यायालय पेश किया गया.