देहरादून. कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे देहरादून वासियों के लिए एक राहत भरी खबर आई है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घोषणा की है कि कल सुबह 7: 00 बजे से दोपहर 1: 00 बजे तक सभी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलेगी और दुपहिया वाहन भी चलेंगे. हालांकि चार पहिया वाहनों को इससे छूट नहीं दी गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद पूरे देश में लोग डाउन हो गया है ऐसे में देहरादून में घर का राशन लेने के लिए प्रदेश सरकार ने सुबह 7: 00 बजे से सुबह 10: 00 बजे तक छूट दे रखी थी लोगों का कहना था कि इस समय के बीच में वे अपने घरों में राशन की पूर्ति नहीं कर पा रहे हैं. यह देखने में भी आया था कि इतना कम समय होने के कारण जगह-जगह बाजार में काफी भीड़ हो रही थी जिससे लोगों को दिक्कत तो हो ही रही थी साथ में पुलिस प्रशासन को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी. इसके अलावा गरीब तबके के लिए कोई मदद नहीं हो पा रही थी हालांकि कल से काफी संख्या में कई संगठन आगे आए हैं और बस्तियों में और दिहाड़ी मजदूरों को खाने-पीने का सामान मुहैया करा रहे हैं जिससे कि किसी को भूखा सोना ना पड़े. देहरादून शहर के नगर निगम में और आसपास के क्षेत्रों में कई संस्थाएं कैंप लगाकर जरूरतमंदों और गरीबों को खाने-पीने की चीजें मुहैया करा रही है.
इस बारे में बिजनेस थॉट को अधिवक्ता एवं उक्रांद के वरिष्ठ नेता एनके गोसाई ने बताया, वह लगातार प्रदेश सरकार और प्रधानमंत्री से यह मांग कर रहे थे कि सुबह 7: 00 से 10: 00 बजे की छूट की सीमा को बढ़ाया जाए जिससे सभी लोग समय पर अपना राशन ले सके और दुकानदारों की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी को रोकने के लिए भी सख्त कदम उठाए जा सकें.