देहरादून में लॉकडाउन ने लौटाया पतंगबाजी का दौर, लूडो और सांप सीढ़ी का भी क्रेज बढ़ा

देहरादून. बिजनेस थॉट. देशभर में 14 अप्रैल तक चल रहे लॉक डाउन के मध्य लोगों को अपने घरों में समय बिताना काफी मुश्किल हो रहा है. वह अलग अलग तरीकों से इसका पालन कर रहे हैं. ऐसे में दून के युवा अपना पतंगबाजी का शौक पूरा कर रहे हैं. शाम के समय अधिकांश क्षेत्रों में आसमान में खूब पतंगे दिखाई दे रही हैं.


दून घाटी के धमावाला, राजा रोड, चकराता रोड, रेस कोर्स, त्यागी रोड, नेहरू कॉलोनी, गढ़ी कैंट, रायपुर, आदि में युवा अपने-अपने घरों की छतों से पतंग उड़ा रहे हैं. यह भी देखा गया है कि कुछ समय पहले तक दून में पतंगों का दौर खत्म होता दिख रहा था. लेकिन लॉक डाउन ने लोगों को पुराने खेलों की याद दिला दी है. गली मोहल्लों की दुकानों में लोग लूडो सांप सीढ़ी प्लेइंग कार्ड्स के बारे में भी पूछताछ करते दिख रहे हैं.