देहरादून. इस समय जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कमर कसे हुए हैं. हर आदमी अपने स्तर से अपना योगदान दे रहा है, वही देहरादून में भाजपा के वरिष्ठ नेता कुंवर जपेंदर सिंह समाचार पत्रों के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम को लोगों तक पहुंचा रहे हैं.
कुंवर जितेंद्र सिंह ने बिजनेस थॉट से बातचीत में कहा कि इस समय लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए. प्रशासन की तरफ से लॉक डाउन में छूट मिलने के बावजूद भीड़ में कम-से-कम निकलने की कोशिश करनी चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि पुलिस और पीएसी की मदद से सभी वार्डों में जाकर लोगों तक जरूरी सामान उपलब्ध कराया जाना चाहिए. इससे लोग घरों में लॉक डाउन का पालन करेंगे और उन्हें जरूरी सामान भी मिल जाएगा.
उत्तराखंड के लोगों से अपील करते हुए कुंवर जपेंदर सिंह का कहना है कि कहीं पर भी भीड़ के रूप में इकट्ठे ना हो, बाहर निकलने से बचें. सामाजिक दूरी ही कोरोना से बचा सकती है, जो गलती विश्व के अन्य देशों ने करी उसे करने से बचें. अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा घर पर ही रह कर कर सकते हैं. सरकार द्वारा खाद्य वस्तुओं के वितरण का पूरा इंतजाम किया गया है, घबराएं नहीं आवश्यकता पड़ने पर सरकार द्वारा दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.