वेस्ट वारियर्स ने लिया संकल्प, दून को हरा भरा करके ही लेंगे दम

देहरादून businessthought.page वेस्ट वारियर्स सोसाइटी की 7 वीं वार्षिक आम बैठक के बीच सदस्यों ने संकल्प लिया कि इस साल की चुनौतियों से सीख लेते हुए आने वाले नव वर्ष में दून को हरा भरा करके ही दम लेंगे. 


मसूरी मोड़ के पास पंजाबी बिरादरी हॉल, 8 राजपुर पर आर.डी.धर्मशाला और कॉर्बेट से पहुंचे आउटस्टेशन टीम के सदस्य सलाहकार बोर्ड के सदस्यों, एसएचजी सदस्यों, ग्रीन कार्यकर्ताओं, सक्रिय नागरिकों और स्वयंसेवकों के साथ वक्ताओं ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा हमारे पास चुनौतियों से भरा एक महान वर्ष था, जिसने हमारी सीमाओं को विकास और सीखने की ओर बढ़ाया। हमारे पास सक्रिय नागरिकों से सहायक सरकारी निकायों तक सफलता की कहानियां थीं जो हमारी आत्माओं को बढ़ावा देती हैं। हमें उन व्यक्तियों के एक युवा और समर्पित समूह के रूप में एक साथ काम करने पर गर्व है जो एक स्वच्छ भारत के हमारे दृष्टिकोण के लिए प्रतिबद्ध हैं।


वार्षिक आम बैठक में, वेस्ट वारियर्स सीओओ, अविनाश प्रताप सिंह ने आने वाले वर्ष के लिए हमारी योजनाओं और विकास की संभावनाओं को साझा किया। हमें उन सक्रिय लोगों की वास्तविक कहानियों को सुनने का भी अवसर मिला जो हमारे साथ देहरादून, साथ ही धर्मशाला और कॉर्बेट टीम में काम कर रहे हैं।


नगर निगम से वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के सिंह ने वेस्ट वारियर्स की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने उन तरीकों के बारे में भी बताया जो टीम एक साथ मिलकर एक साफ और हरा दून सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं।


कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने उपस्थित सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया और एनजीओ के भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। बैठक का संचालन नवीन कुमार सदाना ने किया.