देहरादून businessthought.page पुलिस अगर मार-मार कर खून निकालती है तो अपना खून देकर जान भी बचाती है. जी हां ऐसा सच हुआ है ऋषिकेश कोतवाली की एक महिला सिपाही ने अपना खून देकर एक गर्भवती महिला की जान बचाई है.
आज मंगलवार को ऋषिकेश स्थित सरकारी अस्पताल में एक गर्भवती महिला प्रमिला रावत पत्नी कबूल रावत निवासी मंदार घनसाली, टिहरी गढ़वाल को ऑपरेशन हेतु रक्त की आवश्यकता थी, जिसकी सूचना कोतवाली ऋषिकेश को मिलने पर प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश द्वारा समस्त कर्मचारी गणों की मीटिंग लेकर इच्छुक रक्तदाता को रक्तदान करने के विषय में पूछा गया तो कोतवाली ऋषिकेश के कार्यालय में नियुक्त महिला आरक्षी आशा के द्वारा तत्काल रक्तदान कर गर्भवती महिला की जान बचाई गई है। गर्भवती महिला के परिवारजनों द्वारा महिला आरक्षी एवं ऋषिकेश पुलिस के इस कार्य की सराहनाा की गई है।