भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम देहरादून पहुंची, कप्तान दीपक मलिक बोले नेपाल से जीतकर ही वापस लौटेंगे

देहरादून.businessthought.page भारत और नेपाल के मध्य कल से शुरू होने जा रही तीन दिवसीय ब्लाइंड क्रिकेट सीरीज के लिए भारत और नेपाल की टीमें आज देहरादून पहुंच गई. देर शाम भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम की इस सीरीज के कप्तान दीपक मलिक ने बिजनेस थॉट के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उनकी टीम हर हाल में यह सीरीज जीतेगी. इसके लिए टीम के सभी खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रैक्टिस की है. 


वीरवार की देर शाम देहरादून के त्यागी रोड स्थित एक होटल में भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम के कप्तान दीपक मलिक ने कहा कि उनकी टीम के सभी खिलाड़ी लगातार प्रेक्टिस कर रहे हैं और उनकी टीम का कोई भी खिलाड़ी किसी भी अन्य देश के ब्लाइंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि नेपाल के साथ होने जा रही इस सीरीज को वे हर हर हाल में जीतेंगे. एक सवाल के जवाब में मलिक ने कहा कि नेपाल की टीम में भी अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें अपनी टीम पर पूरा भरोसा है और वह हर हाल में सीरीज जीतकर ही यहां से जाएंगे. 


एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कल से रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम के मैदान में भारत और नेपाल के बीच तीन दिवसीय ब्लाइंड क्रिकेट सीरीज का आयोजन होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों में भरपूर आत्मविश्वास है और उनकी जीत पक्की है.