जो चल नहीं सकते वह चलेंगे, जो दौड़ नहीं सकते वह भाग कर दिखाएंगे, 1 दिसंबर को दिखाई देगा दिव्यांग जनों का हौसला

देहरादून, businessthought.page जो चल नहीं सकते वह चलेंगे, जो दौड़ नहीं सकते वह भाग कर दिखाएंगे. जी हां यह पढ़ने में आपको जरूर अजीब सा लगा होगा लेकिन आने वाली 1 दिसंबर को देहरादून में होने जा रही मिनी मैराथन में आपको यह जांबाज दिखाई देंगे. उनकी हौसला अफजाई के लिए हम सब को मिलकर आगे आना है क्योंकि इस मैराथन का हिस्सा बनने जा रहे दिव्यांग किसी की मदद के मोहताज नहीं है. 


देहरादून के शास्त्रीनगर स्थित नौटियाल कृत्रिम अंग कल्याण सेंटर के डॉक्टर विजय कुमार नौटियाल ने business thought को बताया कि मिनी मैराथन के लिए 2 वर्ग दिव्यांग औरऔर साधारण के लिए रखे गए हैं. 1 दिसंबर रविवार को होने जा रही मिनी मैराथन में भाग लेने के लिए फोन नंबर 9837224144, 7060079860 पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.


इससे पहले भी सेंटर की ओर से हेमकुंड साहिब, केदारनाथ, गोमुख के लिए साहसिक अभियान चलाएं जा चुके हैं. उनमें भी दिव्यांग जनों ने अपने हौसले के साथ दिखा दिया कि उन्हें इस बात का कोई एहसास नहीं है कि वह किसी कमी के साथ जी रहे हैं.