देहरादून, businessthought.page शहर के लोग अब अपना प्लास्टिक का कचरा स्वच्छता केंद्र पर दे सकते हैं. आज गांधी जयंती के दिन हरिद्वार रोड पर पहले स्वच्छता केंद्र की शुरुआत हो गई. इसका उद्घाटन मेयर सुनील उनियाल गामा ने किया.
स्वच्छता केंद्र हरिद्वार रोड, होटल सैंडस्टोन के निकट खोला गया है। देहरादून में लगभग 350 मीट्रिक टन्न कचरा रोज उत्पन्न होता है। जिसमें सभी तरह का कचरा जैसे जैविक और अजैविक सम्मिलित है। वेस्ट वारियर्स जो की एक गैर सरकारी संस्था है जो वर्ष 2012 से देहरादून में कचरे की समस्या के निवारण हेतु प्रतिबद्धता से काम कर रही है। अब तक वेस्ट वारियर्स विभिन्न माध्यमों से ,जैसे की स्कूलों में स्थित प्लास्टिक गुल्लक , क्लीन उप ड्राइव्स और घरों से प्लास्टिक कचरा एकत्रित करता है । स्वच्छता केंद्र स्थापित होने के बाद शहर में प्लास्टिक के समाधान के लिए इस मुहीम को नई गति प्रदान होगी। जल्द ही स्वच्छता केंद्र में स्थापित उन्नत मशीनों द्वारा इस प्लास्टिक पर काम किया जाएगा। आज के इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यातिथि सुनील उनियाल गामा , मुख्य नगर स्वास्थय अधिकारी डॉक्टर कैलाश जोशी , नगर स्वास्थय अधिकारी डॉक्टर आर. के. सिंह, हिन्दुस्तान कोका कोला प्राइवेट लिमिटेड से सोनू सिंह , संयुक्त राष्ट्रीय विकास कार्यक्रम से रश्मि बजाज रिटायर्ड ब्रिगेडिएर के. जी .बहल द्वारा किया गया। समारोह में देहरादून में स्वच्छता के लिए काम करने वाले सफाई साथियों को भी सम्मानित किया गया। यह स्वच्छता केंद्र हमारे सफाई साथियों को उनके प्लास्टिक कचरे का अच्छा दाम दिलवाने में विशेष भूमिका निभाएगा। देहरादून शहर के सभी लोग इस स्वच्छता केंद्र पर अपना प्लास्टिक कचरा दे सकते हैं। इस दिशा में वेस्ट वारियर्स जुझारू रूप से वार्ड 21 , और ज़ोन 4 , हररावाला के 14 वार्ड में प्लास्टिक छँटीकरण के लिए जागरूकता अभियान भी कर रही है। समारोह में वेस्ट वारियर्स से अविनाश प्रताप सिंह , नवीन कुमार सडाना , अमन ग्रोवर , मिथिँगा बसुमत्री , जया हरयाणी और शुभम मिश्रा , असलम खान ने अहम भूमिका निभाई।