आज मुफ्त की दुकान में मिल रहा है दिवाली का सामान जल्दी पहुंचो खत्म होने वाला है

देहरादून. businessthought.page पैसे वाला तो हर कोई दीवाली मनाएगा महंगे गिफ्ट खरीदेगा और पटाखे छोड़ेगा लेकिन उनका क्या जिनके पास गुजारा करने को भी पैसे नहीं है. ऐसे में भारतीय वैश्य महासंघ ने एक अनोखी पहल की है. महासंघ ने मुफ्त की दुकान की शुरुआत की है जहां पर लोग अपने घरों का अनुपयोगी सामान लाकर जमा कर सकते हैं महा संघ के सदस्य उन सामान को जरूरतमंद लोगों में मुफ्त में बाटेंगे और उन्हें भी दिवाली की खुशियों में शामिल करेंगे.


जी हां हम बात कर रहे हैं भारतीय वैश्य महासंघ की उत्तराखंड शाखा की. यहां के प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल के मुताबिक गांधी रोड स्थित शिवाजी धर्मशाला में मुफ्त की दुकान नाम से एक पहल की गई है जहां पर सभी लोगों से अपील की गई है कि वह लोग अपने घरों का अनुपयोगी सामान जैसे बर्तन स्टेशनरी, गिफ्ट पुरानी चीजें कपड़े, जूते आदि लाकर जमा कर सकते हैं. इन सभी सामानों को जरूरतमंद लोगों को वितरित किया जाएगा. गोयल का कहना है महासंघ का उद्देश्य है कि हर परिवार दिवाली की खुशियों में शामिल हो और प्रत्येक के घर में खुशियों के दीपक जले इसके लिए महासंघ के सभी सदस्य एकजुट होकर मुफ्त की दुकान का प्रचार करके वहां के माध्यम से लोगों की मदद करने को तैयार हैं.