उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों ने कराई वाहनों के प्रदूषण की जांच

देहरादून, उत्तरांचल प्रेस क्लब में वाहनों का प्रदूषण जांच शिविर जय मां काली पर्यावरण समिति बालावाला की तरफ से लगाया गया। शिविर में क्लब से जुड़े करीब 200 पत्रकारों ने अपने वाहनों का प्रदूषण चेक करा कर प्रमाण पत्र हासिल किया. 


शिविर का उद्घाटन प्रेस क्लब के अध्यक्ष विकास धूलिया, पूर्व अध्यक्ष नवीन थलेड़ी, महामंत्री संजय घिल्डियाल और वरिष्ठ पत्रकार ईश्वरी प्रसाद उनियाल ने संयुक्त रूप से किया । देहरादून के प्रेस क्लब में प्रदूषण जांच केंद्र में क्लब के सदस्यों ने अपने-अपने वाहनों का प्रदूषण का जांच केंद्र में परीक्षण करवाया. परीक्षण के बाद क्लब के सदस्यों को प्रदूषण जांच केंद्र के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए. उत्तरांचल प्रेस क्लब के सभागार में आज सुबह से ही प्रदूषण जांच केंद्र के लिए वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें जांच केंद्र पर जुटी रही. प्रदूषण जांच केंद्र का काम देर शाम तक जारी रहा। शिविर में 200 से अधिक वाहनों की जांच की गई। वाहनों की जांच जय मां काली पर्यावरण समिति के पंकज पाल ऑपरेटर अंकित यादव एवं पिंटू ने की। शिविर में प्रेस क्लब के कई पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद रहे.