साईं मंदिर के पास फिल्मी अंदाज में कार ने 5 लोगों को उड़ाया, हालत गंभीर

 देहरादून। राजपुर से मसूरी डायवर्जन की तरफ आते हुए एक स्कोडा गाड़ी ने फिल्मी अंदाज में साईं मंदिर के पास सड़क किनारे चल रहे एक ही परिवार के 4 लोगों सहित पांच को उड़ा दिया. घटनास्थल पर पांच लोगों के गंभीर घायल होने के बावजूद कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और मौके से फरार हो गया. घटना के तुरंत बाद मौके पर लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया. कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही आनन-फानन में पूरे शहर में गाड़ी की तलाश तेज कर दी गई और सहस्त्रधारा क्रॉसिंग के समीप आईटी पार्क के पास गाड़ी को रोक लिया गया. 


पुलिस के मुताबिक राजपुर की ओर से मसूरी divergen की तरफ एक गाड़ी स्कोडा no uk 01 A 4740 का चालक वाहन को तेजी से चलाते हुए साई मंदिर के पास सड़क किनारे चल रहे 5 लोगो से टक्कर मारते हुए फरार हो गया, जिसकी चैकिंग हेतु सिटी कंट्रोल के माध्यम से बताया गया, जिसको it पार्क चौक पर रोक लिया गया था। उक्त दुर्घटना में निम्न व्यक्ति घायल हुए हैं, जिनका वर्तमान ने उपचार चल रहा है। अनीता गवारी नि0 भवाली, नैनीताल हाल 225 राजपुर रोड, देहरादून। मदन सिंह खिमाल पुत्र लाल सिंह खिमाल, क्त  मीना खिमाल पत्नी मदन सिंह खिमाल, रोहन खिमाल पुत्र मदन खिमाल, मनन खिमाल पुत्र मदन खिमाल नि0 उपरोक्त शामिल है.