देहरादून, राजधानी में पॉलिटेक्निक का कोर्स कर रहे रुद्रप्रयाग के एक 19 साल के लड़के ने फांसी लगाकर जान दे दी. उसके आत्महत्या करने के कारण की पुलिस पुलिस जांच कर रही है.
आज सुबह से अझारा के समीप पुलिस को एक सूचना मिली कि गोविंद नगर लेन नंबर 10, ब्लू माउंट अकैडमी के पास एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है। सूचना पर चौकी प्रभारी आईटी पार्क मय चीता कर्मचारी गणों के मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर एक व्यक्ति का शव पंखे पर लटका हुआ पाया गया। उपरोक्त संबंध में आवश्यक कार्रवाई करते हुए फील्ड यूनिट को भी सूचित किया गया। फील्ड यूनिट द्वारा मौके की फोटोग्राफी कर साक्ष्यों को संकलित किया गया। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक नवल किशोर भट्ट पुत्र दौलतराम भट्ट निवासी पुजार गांव, तहसील जखोली, जनपद रुद्रप्रयाग, उम्र 19 वर्ष, ब्लू माउंटेन एकेडमी में पॉलिटेक्निक द्वितीय वर्ष का छात्र था। मृतक राजेंद्र प्रसाद ढौंडियाल के मकान में किराए पर निवास कर रहा था। सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर आए। मृतक के पंचायत नामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया। आत्महत्या के कारणों की जाँच की जा रही है।