मैरिटाइम बिजनेस एकेडमी ज्वाइन करो नौकरी जरूर मिलेगी : कैप्टन कुणाल
देहरादून, पानी के जहाज पूरी दुनिया में घूम घूमकर कैसे व्यापार करते हैं और कैसे जहाज चलता है. इसके बारे में तकनीकी रूप से नव युवाओं को मजबूत करने के लिए आई एम बी ए इंटरनेशनल मैरिटाइम बिजनेस एकेडमी की शुरुआत देहरादून से होने जा रही है. एकेडमी के संचालक कैप्टन कुणाल उनियाल का दावा है कि यह कोर्स करने के बाद 100% युवाओं को नौकरी जरूर मिलेगी.
कैप्टन कुणाल ने आज एक बातचीत में बिजनेस थॉट को बताया कि उन्होंने खुद लंदन से 3 साल तक पढ़ाई करी उसके बाद इस एकेडमी को खोलने का निर्णय लिया, उत्तराखंड के मूल निवासी होने के कारण उनका विशेष लगाओ यहां से है इसलिए वह वापस लौटकर यहां आए हैं और एकेडमी की शुरुआत की, कैप्टन का कहना है कि इस कोर्स को करने के लिए केवल 40 सीटें रखी गई है और इस कोर्स के लिए डायरेक्टर कोर्सेज और दूसरा जिसको वह स्वयं और दूसरे टीचर मिस्टर फैब्रिक जो दो बार डायरेक्टर कमर्शियल हैं बच्चों की क्लास लेंगे मैरिटाइम कॉन्सोनेंट शिपिंग मैनेजर शिवब्रोकर आदि कोर्स भी कराए जाएंगे उन्होंने दावा किया कि यह कोर्स करने के बाद बच्चों को विदेश में और अन्य स्थानों पर 100% नौकरी दिलाई जाएगी. इस मौके पर उनके साथ बातचीत के दौरान पियूष गुप्ता, कार्तिक जैन और आयुष जैन भी मौजूद रहे.