देहरादून, शहर के चोरों को तो पुलिस संभाल नहीं पा रही थी अब दिल्ली से पहुंचे तीन चोरों ने पुलिस के लिए मुसीबत खड़ी कर दी गांधी रोड से दिनदहाड़े एक्टिवा चुराकर भागे दिल्ली के 3 चोर हालांकि 5 घंटे में ही पुलिस की गिरफ्त में आ गए उनके पास से चोरी की गई एक्टिवा भी पुलिस ने बरामद कर ली है.
कोतवाली क्षेत्र के गांधी रोड पर लखीबाग पुलिस चौकी के नजदीक चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस चौकी के पास सिंह सभा गुरुद्वारा के नजदीक होटल प्रदीप के बाहर से कल शाम एक एक्टिवा चोरी की पुलिस को सूचना मिली. पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में वहीं के निवासी अंशुल गुप्ता ने बताया कि उनकी एक्टिवा होटल के बाहर खड़ी थी और जब वह कुछ देर बाद वापस आए तो वहां से एक्टिवा गायब मिली, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने हर तरफ चोरी की गई एक्टिवा की तलाश शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक देर शाम चोरी की एक्टिवा के साथ तीन युवकों को रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ लिया गया. उनके पास से अंशुल गुप्ता की चोरी की गई एक्टिवा बरामद हो गई. पूछताछ में पुलिस को पता चला की एक्टिवा चोरी करने वाले तीन चोर सूरज सागर और प्रवीण दिल्ली के महरौली के रहने वाले हैं. उन्हें देहरादून आसान टारगेट लगा और उन्होंने होटल के बाहर खड़ी एक्टिवा पर हाथ साफ कर लिया. पुलिस ने 5 घंटे के भीतर चोरों को गिरफ्तार तो कर लिया है लेकिन एक सवाल और खड़ा हो गया की पुलिस चौकी के नजदीक चोरों ने वारदात को अंजाम दिया.