देशभक्ति के साथ जिंदादिली भी सिखा रही सरदार आर्मी

देहरादून, अपनी आंखों के सामने कुछ गलत होता देखने के बावजूद नजर फेर लेने वालों के लिए ही यह खबर है, जी हां हम बात कर रहे हैं देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत सरदार आर्मी फिल्म की.


साहिल फ्रेंड्स प्रोडक्शन के बैनर के तले बनी फिल्म सरदार आर्मी में मुख्य भूमिका निभा रहे साहिल यादव ने बिजनेस थॉट को बताया कि जितनी तेजी से समाज में विकास हो रहा है उतनी ही तेजी के साथ सामाजिक कुरीतियां भी बढ़ रही हैं जिसमें नशाखोरी भुखमरी भ्रष्टाचार यह सब ज्यादा है, इन्हीं के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए और लोगों में देशभक्ति की भावना भरने के लिए सरदार फिल्म का निर्माण किया गया है, यह फिल्म बताती है कि अपनी आजादी के लिए हमारे देश के युवाओं ने जवानों ने अपनी जान बाजी पर लगा कर कितने बड़े योगदान दिए और आज हम उन सभी को भूलते जा रहे हैं, एक सवाल के जवाब में साहिल कहते हैं यह जरूरी नहीं की फिल्मों से ही हमें देशभक्ति की भावना को सीखना हुआ यह तो हमारे दिलों में कूट-कूट कर भरी है. कल 7 सितंबर को देहरादून के सिल्वर सिटी मल्टीप्लेक्स में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में यह फिल्म दिखाई जाएगी. उन्होंने लोगों से छात्रों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में इस फिल्म को देखें और एक भारतीय होने का फर्ज अदा करें. इस मौके पर बातचीत के दौरान जितेंद्र यादव, पुश्किन पुरी जॉनी कुमार हरीश राज अनामिका सिसोदिया शालिनी जसवीर मोनू अमन कुमार नीरज गोदियाल अतुल कुमार योगेश राजपूत मंटू राज अरुण भारद्वाज मलिक खान अमान खान वैभव त्रिवेदी वंदना त्रिवेदी अंजू यादव अजय देव मनदीप सिंह जसवीर सिंह मनोज भट्ट विशाल आदि मौजूद रहे.