देहरादून, दून के स्कूल कॉलेजों के बाहर छात्रों और फैक्ट्रियों के कर्मचारियों को नशे की गिरफ्त में फंसाने के लिए बरेली से लाई जा रही ₹5500000 की ड्रग्स पुलिस ने बरामद कर ली, प्रेमनगर पुलिस को यह सफलता बुधवार को मिली जब बरेली से खुर्शीद नाम का एक व्यक्ति देहरादून पहुंचा लेकिन वह पुलिस की सख्ती देख कर भाग नहीं पाया और पकड़ा गया आज एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बिजनेस थॉट को बताया कि इसके बारे में देहरादून आने की सूचना मिल रही थी लेकिन पुलिस को देखकर यह भागने की फिराक में था लेकिन पकड़ा गया, पूछताछ में उससे मालूम हुआ कि वह यहां पर ड्रग सप्लाई ना कर पाने के कारण इसको हिमाचल के सोलन जिले में ले जाकर वहां बेचने की कोशिश कर रहा था, पुलिस के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद की गई 610 ग्राम स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में ₹5500000 के आसपास है.
देहरादून के स्टूडेंट्स के लिए लाया था लाखों की ड्रग्स, पकड़ा गया