भ्रष्टाचार -- जिला पंचायत अध्यक्ष बनने को देते हैं करोड़ों -- गुणसोला

देहरादून, टिहरी के पूर्व जिला पंचायत रतन सिंह गुणसोला ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जिस प्रकार त्रिस्तरीय चुनाव में ग्राम प्रधान और नगर पालिका एवं महापालिका में सीधे चुनाव होता है उसी तर्ज पर जिला पंचायत अध्यक्ष एवं क्षेत्र पंचायत प्रमुख का भी सीधा चुनाव जनता द्वारा कराया जाना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि इन पदों को पाने के लिए उत्तराखंड प्रदेश में कहीं-कहीं पर 30 से ₹40 करोड़ तक सदस्यों में बांटे जाते हैं जिससे क्षेत्र एवं प्रदेश विकास की मुख्यधारा से पिछड़ जाता है. 


टिहरी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में बताया कि टिहरी में उनके कार्यकाल के दौरान उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जो प्रस्ताव गिर गया था, और उन्होंने पहले से अधिक मतों से जीत हासिल की थी लेकिन उनमें से अधिकांश सदस्य चाहते थे कि काम के नाम पर जो उन्हें मिलता है वह काम ना कर के फर्जी भुगतान किया जाए लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं होने दिया. 


रतन सिंह गुणसोला ने कहां की इन्हीं सब महत्वपूर्ण बिंदुओं के मद्देनजर वह मुख्यमंत्री से मांग कर रहे हैं कि उत्तराखंड के जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं क्षेत्र पंचायत प्रमुख का सीधा चुनाव जनता द्वारा ही कराया जाए जिससे प्रदेश का विकास होगा. उन्होंने यह भी कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए योग्य एवं उच्च शिक्षा प्राप्त व्यक्तियों को ही अवसर प्रदान किया जाना चाहिए.