बंटी-बबली ने उड़ाए कोटद्वार के रविंद्र रावत के 20 लाख रुपए

देहरादून, यदि आप दिन भर अपने मोबाइल फोन में बिजी रहते हैं तो नाइजीरिया के घोटाले बाजों से बचकर रहें. कोटद्वार के रविंद्र रावत अपनी 20 लाख रुपए की गाढ़ी कमाई विदेशी फंड के नाम पर लुटा चुके हैं. 


यदि आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल के जरिए इंटरनेट पर बिजी रहते हैं सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि विदेशी घोटाले बाजों की नजर आपकी पर्सनल जानकारी पर भी है वह आपको कहीं से भी विदेशी फंड, लॉटरी इत्यादि के नाम पर फोन कॉल कर सकते हैं, ईमेल कर सकते हैं. यह बात हम अपनी तरफ से नहीं कह रहे हैं ऐसी एक घटना का खुलासा भी हुआ है. जी हां कोटद्वार के रहने वाले रविंद्र रावत ने बीती 31 अगस्त को साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पास विदेश से कॉल आई थी और उनके बिजनेस में सहयोग करने के लिए लॉटरी के नाम पर उनसे अलग अलग 20 लाख रुपए की गाढ़ी कमाई उनकी हड़प ली गई जो उन लोगों ने अपने अलग-अलग खातों में जमा कराई, जब रावत को ठगे जाने का पता चला तो वह पुलिस के पास गए. पुलिस ने महज 10 दिन के भीतर ही घटना का पर्दाफाश कर दिया.


डीआईजी एसटीएफ रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि यह एक नाइजीरियन गैंग है जो यहां के कुछ घोटाले बाजों के साथ मिलकर लोगों को इंटरनेट के जरिए अपने जाल में फसा देता है. पकड़े गए अभियुक्तों के अकाउंट ट्रांजेक्शन  को देखकर पता चला कि उनके खातों में लगभग अस्सी नब्बे लाख रूपए का आदान-प्रदान हो चुका है. उन्होंने बताया कि पुलिस को इस मामले में कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिली हैं.