देहरादून, राजधानी में जहरीली शराब कांड में नाम आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के पूर्व पार्षद रहे अजय सोनकर उर्फ घोंचू को पार्टी की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है.
यह कोई पहली बार नहीं है जब अजय सोनकर उर्फ घोंचू का नाम शराब के अवैध धंधे में ना आया हो इससे पहले भी पुलिस कई बार उसके गोदामों में छापेमारी कर चुकी है. लेकिन अब की बार राजधानी में जहरीली शराब से 6 मौतों को खासकर मुख्यमंत्री ने खुद गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं. घोंचू का नाम वर्तमान में भाजपा से जुड़े होने के कारण सरकार पर ही अंगुलियां उठने लगी थी, जिसको देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के निर्देश पर महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने अजय सोनकर उर्फ घोंचू को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है. उन्होंने कहा कि अजय सोनकर कांग्रेस के पार्षद रहे तथा पिछले विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे किंतु समाचार पत्रों एवं क्षेत्रीय जनता द्वारा उनके संबंध में दी गई जानकारी तथा पुलिस कार्यवाही का संज्ञान लेते हुए उनके विरुद्ध निष्कासन की कार्रवाई की गई है साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी निर्देश दिए हैं कि वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता, सक्रिय सदस्यता एवं बूथों के चुनाव आदि चल रहे हैं । उन्होंने सतर्क किया कि भाजपा का परिवार बहुत बड़ा हो रहा है इस अवसर का दुरुपयोग करके कोई संदिग्ध प्रवृत्ति का व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी का सक्रिय सदस्य या किसी भी स्तर का पदाधिकारी ना बन पाय.
ध्य्य्